Punjab news point : पंजाब के गुरदासपुर के अंतर्गत गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत बीएसएफ की 113 बटालियन ने एक पाक ड्रोन को फायरिंग कर ढेर कर दिया है।
बीओपी डीबीन रोड पर तैनात जवानों ने जब देखा कि एक पाक ड्रोन सीमा लांघ रहा है तो उन्होंने उसे मौके पर नेस्तनाबूद करते हुए पाक के नापाक मंसूबों पर विराम लगा दिया।
पिछले रविवार घुसपैठ की हरकत की थी नाकाम
ज्ञात रहे कि इससे पहले रविवार की रात भी जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग व इलु बम दागे थे। बीएसएफ की 113 बटालियन के बहादुर जवान तीन दिन में दो बार पाकिस्तानी ड्रोन की दो बार भारतीय सीमा में घुसपैठ को नाकाम कर चुके हैं।
मंगलवार रात सीमा पर चौकस जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा, जिसके बाद तीन फायर करने के अलावा 2 इलु बम दागे गए।

