punjab news point : मानसून की वापसी का समय 15 सितंबर है, लेकिन इस बार मानसून के बादल अभी तक भी जमकर बरस रहे हैं। इसलिए मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस बार मानसून के लौटने में देरी होगी। वैसे मानसून का असर 19 से 25 सितंबर के बीच पूरी तरह खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार मानसून सीजन के 30 सितंबर तक जाने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से अब तक मानसून सीजन में 836.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (772.5 मिलीमीटर) से 8% ज्यादा है। दिल्ली-NCR में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगे भी राजधानी में बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज 8 राज्यों में बहुत भारी और 9 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।

