Punjab news point ; जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने 20 करोड़ रुपए मूल्य की 2.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उरी तहसील के जम्बूर पट्टन इलाके के रहने वाले नाजिम दीन नामक शख्स के पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है। 21 अक्तूबर को खानपोरा चैक पोस्ट पर उसे रोका गया तलाशी के दौरान एक पॉलीथिन बैग में छिपाई गई 519 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान नाजिम ने कथित तौर पर श्रीनगर के एक अज्ञात व्यक्ति के इशारे पर नशीली दवाओं की तस्करी में अपनी संलिप्पता का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नाजिम का इशारा मीर साहिब की तरफ था। नाजिम के अनुसार उसने व उसके एक साथी वकार अहमद ख्वाजा ने 17 अक्तूबर को तंगधार व कुपवाड़ा से श्रीनगर के नूरां अस्पताल के पास एक औरत से हेरोइन की खेप प्राप्त की थी। दोनों ने तस्करी के सामान को अपने साथियों में बांटने के लिए सामान को श्रीनगर से हंदवाड़ा लेजाने के लिए ख्वाजा की कार का इस्तेमाल किया था।

