Punjab news point : देशभर में आज 31 अक्टूबर 2024 को प्रकाश पर्व दिवाली मनाई जा रही है. संध्याकाल होते ही सभी मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे और घर की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे. मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा जाता है. इसलिए धन संबंधी परेशानियों को दूर करने से मां की अराधना की जाती है.
तिजोरी का संबंध भी धन से होता है. वैसे तो हम पर्स या बटुए आदि में भी पैसे रखते हैं, लेकिन संचित धन, आभूषण या जरूरी चीजों को तिजोरी में ही रखा जाता है.
गोमती चक्र को तिजोरी में रखना बहुत शुभ माना जाता है. धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए दिवाली की रात 5 गोमती चक्र को हल्दी और चांदी के सिक्के के साथ एक पीले रंग कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं.
मां लक्ष्मी की पूजा में पूजा में आपने जो सुपारी चढ़ाई हो उसे पूजा के बाद उठाकर तिजोरी में रख दें. पूजित सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है. सुपारी को आप लाल रंग के कपड़े से बांधकर पूजा करें और फिर इसे तिजोरी में रखें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

