Punjab news point : पूरे देश में आज दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई. वो इस दौरान आर्मी की ड्रेस में नजर आए.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट एक सभा को संबोधित किया था.
PM मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.”

