Punjab news point : पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं,ताकि वे ऐसे किसी भी कीटनाशक डीलर की रिपोर्ट कर सकें, जो अन्य उत्पादों पर डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) या अन्य फर्टिलाइजर्स का टैग लगाता है। किसान डीएपी फर्टिलाइजर की ज्यादा कीमत, अवैध जमाखोरी या कालाबाजारी जैसी समस्याओं की भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि किसान भ्रष्ट आचरण में लिप्त कीटनाशक डीलरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल कर सकते हैं या संपर्क नंबर +91-98555-01076 पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं।

