*आज नगर निगम ने जालंधर कैंट हल्के में मोदी रिसोर्ट के पीछे कट रही अवैध कॉलोनी पर की कार्रवाई*

पंजाब

Chief: Rajendra Kumar
2 जुलाई जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) आज नगर निगम वालों ने जालंधर कैंट हल्के में स्थित मोदी रिसोर्ट के पीछे कट रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर यहां बन रही दुकानों को गिरा दिया । नगर निगम के वास इस कॉलोनी की पिछले लम्बे समय से शिकायते पहुंच रही थी मगर पूर्व कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा द्वारा कोई कार्रवाई नही करवाई गई।

जिसके बाद आज कार्रवाई की गई। बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा ने बताया कि यह कॉलोनी पूरी तरह से अवैध रूप से काटी जा रही थी कई बार इसको नोटिस जारी किया गया था मगर कोई जवाब नही मिला। अब कॉलोनाइजर के खिलाफ अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसी के साथ शिव विहार में स्थित पेट्रोल पंप के साथ बन रही चार दुकानों पर भी डिच चलाई गई। बिल्डिंग इंस्पेक्टर अरुण खन्ना ने बताया कि दुकानदार को नक्शा पास करवाने के लिए कहा गया था मगर उसने बिना नक्शा पास करवाये ही काम शुरू कर दिया था।बता दे कि यह कालोनी एक दिग्गज लीडर का नाम लेकर काटी जा रही थी। जिसके बाद कॉलोनाइजर के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि इस कॉलोनी की आपरोच रोड नेशनल हाईवे की तरह खोल दी गयी।

जिसके बाद आज डिच चलाई गई। इस दौरान बिल्डिंग विभाग के ATP राजिंदर शर्मा, पूजा मान भी उपस्थित थी जानकारी अनुसार मौके पर टीम का किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *