मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather पंजाब

Punjab news point : भारत में जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आता है, सूरज की गर्मी का प्रभाव कम होने लगता है। ऊंचे पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. खास बात यह है कि इसका असर अब देश के मैदानी हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.आईएमडी ने सप्ताहांत के दौरान खराब मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार 15 दिसंबर 2024 तक पश्चिम बंगाल के कई जिले शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं. इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड पर पड़ सकता है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है. पंजाब में भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा. पंजाब में पारा गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *