Punjab news point : अगर आपके पास भी कार है तो एक चीज जो आपको सबसे ज्यादा परेशान करती है वह है टोल टैक्स. देश में जितने अच्छे हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, उतना ही ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। लेकिन अब यूपी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही राज्य के 7 टोल बूथों को फ्री कर देगी और राहगीरों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। ये 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों के हैं, जहां से रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती हैं. जाहिर है इन बूथों से गुजरने वालों की जेब अब ढीली नहीं होगी.
यूपी सरकार यह फैसला जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ को देखते हुए लेने जा रही है. यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले सभी टोल बूथ फ्री कर दिए जाएंगे. प्रयागराज में प्रवेश करने वाले किसी भी टोल बूथ पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर एनएचएआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है. अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करोड़ों लोग आएंगे. ऐसे में टोल बूथ फ्री करने से बड़ी राहत मिलेगी.

