Punjab news point : RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में ED ने फिर आंकड़े बदले हैं। 48 घंटे में तीसरी बार आंकड़े बदले गए। जांच एजेंसी की कार्रवाई में जब्त दस्तावेज और कैश की नई जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी मिली। 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस मिला। 23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज मिले। ईडी ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया था 23 करोड रुपए कैश मिले हैं। जांच एजेंसी ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल के ठिकानों पर छापा मारा था। भोपाल, ग्वालियर,जबलपुर में कार्रवाई की गई थी। ED ने मंगलवार को दी गई जानकारी का ट्वीट डिलीट किया।

