Punjab news point : बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को सुलभ और संभव बनाने में एक अहम कदम है. अगर इसे सही तरीके से लागू किया जाए और अधिक जागरूकता फैलाई जाए, तो यह राज्य के शिक्षा और रोजगार के स्तर को बेहतर बना सकती है. हालांकि खगड़िया जिले की बात करें तो यहां बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) का लाभ जरूरतमंद छात्र तो लाभ ले रहे हैं, लेकिन अधिकतर छात्रों तक योजना ही नहीं पहुंच पा रही है.
छात्रों को लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिलों को एक अपना लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी कड़ी में खगड़िया जिले के 1300 छात्रों को योजना का लाभ मार्च 2025 से पहले तक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. छात्र डीआरसीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
छात्रों को चार लाख का मिलता है ऋण
खगड़िया वित्त विभाग के अधिकारी विनय कुमार के मुताबिक लक्ष्य के अनुरूप अब तक 70 फीसदी युवाओं तक इसी योजना का लाभ पहुंचाया गया है. 30 फ़ीसदी युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस योजना से छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है, जो उनकी पढ़ाई, कोर्स फीस, किताबें, लैपटॉप आदि के खर्चों को कवर करता है. यह उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो महंगी तकनीकी और व्यावसायिक कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि करना चाहते हैं.

