Punjab news point : श्री हिन्दू तख्त राष्टीय प्रवक्ता लाडो वाली रोड से जा रहे थे तो अचानक बिना नंबर प्लेट के 2 युवक ने पीछे से आकर अपना मोटरसाइकिल साथ लगाया और गालिया देने शुरू करदी।
फिर फ़ोन में मेरे फ़ोटो खींची और कहते तुम्हे जान से मार देंगे और कह कर चले गए, उनके पास तेज धार हथियार भी थे।
पहले भी सनातनी योद्धाओ को मारने की कोशिश की गई है। बहुत से पंजाब में ऐसे वाक्या हो चुके है।
मेरी प्रशासन से निवेदन है जल्द से जल्द इन युवकों पर कार्यवाही की जाए और शरेआम हो रहे गुंडा राज पर नकेल कसी जाए।


