Punjab news point : अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ के विरोध में रविदासिया-वाल्मीकि समुदाय ने जालंधर बंद का ऐलान किया था। जालंधर पूर्ण तौर पर बंद है, शहर की दुकानें, बाजार, मार्केट सहित अन्य जगहों पर किसी भी कारोबारी ने अपना काम नहीं खोला है। साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते भी इस बंद का ऐलान किया गया है। जालंधर में सबसे बड़ा प्रदर्शन भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक), डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक पर होगा। साथ ही सभी स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी हैजालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जॉइट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा- पूरे शहर में आज करीब 2 हजार से ज्यादा मुलाजिम, अधिकारी फील्ड में हैं। हर चौराहे पर भारी फोर्स तैनात है। जिससे कोई विवादित स्थिति न खड़ी हो। जालंधर बंद शांति से चल रहा है। प्रदर्शन 11 जगह पर किया जा रहा है। कई जगह पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है जिससे ट्रैफिक में शहर और शहर से बाहर कोई दिक्कत नहीं आएगी।

