Punjab news point : पंजाब के पेट्रोल पंपों को लेकर पंजाब सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक पेट्रोल पंप की चैकिंग की गई थी। इस दौरान पंप जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतरा और पंप पर गंदगी पाई गई थी। अब सरकार ने सख्ती करते हुए सभी पेट्रोल पंपों के लिए आदेश जारी किए हैं कि वहां जो सुविधाएं हैं वह आम लोगों के लिए होनी बहुत जरुरी है। अगर किसी पेट्रोल पंप पर गंदगी या आम लोगों को मिलने वाली सुविधाएं न हुई तो उस पंप पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर मोगा में पेट्रोल पंपों पर जाकर मीडिया द्वारा बातचीत करते हुए हकीकत की जांच की गई। इस दौरान कई पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे।

