भारत की जेल में बंद 5 पाकिस्तानी कैदी रिहा

Pakistan news

Punjab news point : भारत सरकार ने 5 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया है। इनमें से एक उत्तर प्रेदश की गोरखपुर जेल से रिहा किया गया पाकिस्‍तानी कैदी मशरूर भी शामिल है। मशरूर को 17 साल बाद आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद बुधवार को रिहा किया गया। मशरूर को साल 2008 में जासूसी के आरोप में बहराइच से गिरफ्तार किया गया था।अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लिए हुए रवानाभारत सरकार ने गैर कानूनी ढंग से देश में दाखिल हुए पाकिस्तानी कैदियों को उनकी सजा पूरी होने के बाद उनके वतन पाकिस्तान भेज दिया है। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक मसरूर ने बताया कि वह 2008 में 6 महीने के वीजा पर भारत आया था, लेकिन जब उसका वीजा खत्म हो गया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान में वह शीशे की कटिंग और फिटिंग का काम करता था और भारत आकर लखनऊ में यही काम करने लग गया लेकिन जैसे ही उसका वीजा खत्म हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *