*भारतीयों का एक ही नारा है चाइनीज उत्पाद नही हमारा – किशन लाल शर्मा*

पंजाब

Chief Rajender Kumar
5 जुलाई जालन्धर (पत्रकार : शुभम रजक ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से चाईना के खिलाफ चलाई गयी विशेष मुहिम को आज अमरीक नगर अजीत नगर दौलतपुरी व काजी मण्डी में स्थानीय लोगो की और से विशेष सहयोग मिला।अमरीक नगर -अजीत नगर-काजी मण्डी- दौलतपुरी में घर घर जाकर चाइनीज सामान ना खरीदने का किया गया आह्वान

मंच की और से लोगों को पम्फलेंट बांट कर लोगो को चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर भारत माता की जय बोले सौ नौनिहाल सत श्री अकाल, भारतीयों का एक ही नारा चीनी उत्पात नही हमारा।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए हर भारतवासी का कर्तव्य है कि वह भारत का बना सामान ही खरीदे और उन्होने कहा कि हर भारत वासी नौजवान का कर्तव्य बनता है कि चाईना के खिलाफ घर घर जाकर प्रचार करें और अगर भारत के अगर 130 करोड लोग भारत का सामान खरीदने लगेगे तो भारत को विश्व की शक्ति बनने से रोक नही सकते।

शर्मा ने मोदी सरकार की और से चाइनीज एप बंद करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी जी जो फैसले करते है वोह देशहित में करते है।
मंच के महासचिव बोबिन शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच घर घर जाकर लोगो से प्रार्थना करेगा कि चाईना का सामान ना खरीदा जाए और लगातार इस मुहिम को तेज करेगा।
इस अवसर पर गुरदेव सिंह देबी, जितेन्द्र कुमार, संजय पराशर , लम्बोदर झा, जनार्दन झा, अजमेर सिंह बादल, सतनाम सिंह, लखबीर सिंह, देशराज, सतिन्द्र सिंह, पंकज कुमार, राहुल कुमार, बलवीर सिंह, जसवीर सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।

कैप्शन : अमरीक नगर अजीत नगर काजी मण्डी में घर-घर जाकर लोगों को चाईना के सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करते हुए किशन लाल शर्मा, अजमेर सिंह बादल, गुरदेव सिंह देबी, बोबिन शर्मा व अन्य!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *