Punjab news point : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कपूरथला हाउस में पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनके मंत्रियों और विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की। मीटिंग करीब आधे घंटे चली। मीटिंग में मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रेस वार्ता कर मीटिंग के बारे में बताया।
मान ने कहा कि पंजाब के हमारे साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की। सभी मंत्री और विधायक यहां पहुंचे थे। मान ने कहा पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। चाहे वो बिजली, शिक्षा, मेडिकल, सड़कें बनाना ही क्यों न हो। 10 साल में दिल्ली के लोग भी कह रहे हैं कि हमने पहले ऐसा काम नहीं देखा। दिल्ली की तर्ज पर हमने पंजाब में आम आदमी पार्टी क्लीनिक खोले। इनकी संख्या करीब 850 से अधिक हैं। हम गुंदागर्दी की राजनीति नहीं करते। दिल्ली का फतवा सिर माथे पर है।

