Punjab news point : दक्षिण सीरिया पर आज इजरायल ने एयर स्ट्राइक की। दक्षिण सीरिया के डेरा प्रांत में हवाई हमला करके कई ठिकाने ध्वस्त किए। इस हमले में 2 लोगों की मौत होने औ 19 लोगों के घायल होने की खबर है। इजरायली सेना ने हमले की पुष्टि की और बताया कि अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं के हथियारों से लैस सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

