Punjab news point : खन्ना : पंजाब में एक बार फिर गोलियां चलने की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, खन्ना के गांव चंकोइयां खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की खबरें आई हैं। इस दौरान तेजदार हथियारों से भी हमला किया गया। बताया जा रहा है कि, हमलावरों की संख्या करीब 50 थी।इस हमले में चंकोइयां खुर्द के साबरा सरपंच जगजीत सिंह जग्गी के भाई और 2 महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद 12 एकड़ जमीन को लेकर हुआ है।

