*शुक्रवार जालंधर में बड़ी घटना बरसात के दौरान बिजली की तार गिरने से बाप बेटे की हुई मौत ।*

घटना

Chief: Rajender Kumar
11 जुलाई जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) देखिए बारिश के दौरान पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। पीर बोदला बाजार में शुक्रवार को बारिश दौरान हुए हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुलशन व उसके बेटे निवासी छोटा अली मोहल्ला के रूप में हुई है। पीर बोदलां बाजार में भरे बारिश के पानी से गुजरते समय उन्हें झटका लगा और गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो बाप बेटे की मौक पर ही मृत्यु हो गई। गुलशन व उसका बेटे मन दोनो पक्का बाग में फोटो फ्रेमिंग की दुकान पर काम करते थे। बिजली की तार गिरने से पानी मे करंट आ गया। इसी दौरान करीब 9 बजे गुलशन व उसका बेटा मन (13) वासी छोटा अली मोहल्ला, जालंधर मोटर साईकल पर काम से घर लौट रहे थे। पीर बोदलां बाजार में भरे बारिश के पानी से गुजरते समय उन्हें झटका लगा और गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो बाप बेटे की मौक पर ही मृत्यु हो गई। गुलशन व उसका बेटे मन दोनो पक्का बाग में फोटो फ्रेमिंग की दुकान पर काम करते थे।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे बारिश के साथ काफी तेज आंधी चली। इस दौरान पीर बोदला बाजार में बिजली की हाई टेंशन वायर टूट कर नीचे पानी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बिजली की तार गिरने से पानी मे करंट आ गया। इसी दौरान करीब 9 बजे गुलशन व उसका बेटा मन (13) वासी छोटा अली मोहल्ला, जालंधर मोटर साईकल पर काम से घर लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *