पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान!

Education पंजाब

PNP : रमदास के तीन टूटे हुए धुस्सी बांधों घोनेवाला, कोट रजादा व माछीवाला में बांध जोड़ने के काम में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला है। इसके बावजूद सरकारी व समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से बांध को जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने अजनाला, रमदास व लोपोके के इलाकों में 12 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है, जबकि अन्य इलाकों में स्कूल सामान्य दिनों की भाति खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *