बड़ी खबर: पंजाब कांग्रेस में बगावत, कैप्टन के खिलाफ इन नेताओं ने खोला मोर्चा

राजनितिक

चंडीगढ़ (राजिंदर कुमार): पंजाब कांग्रेस में बगावत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली की विवादित टिप्पणियां के बाद कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर चल रही मंत्रियों और विधायकों की बैठक ख़त्म हो गई है। बैठक में मंत्री और विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ हमला बोला है।

इसके बाद विधायकों ने हाईखामन से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने काम किया लेकिन जिन कामों से दूसरे दलों के नेताओँ पर उंगली उठे रही, उन पर सरकार खामोश है। तृप्त राजिदंर बाजवा, इंद्र सिंह रंधावा, सुखसरकारिया, परगट सिंह तथा चरणजीत चन्नी हाईकमान से मिलने जा रहे हैं।

उनका कहना था कि मुख्यमंत्री से मसले हल नहीं होंगे। बता दें कि पंजाब मंत्रीमंडल की मीटिंग 26 तारीख को होनी है लेकिन इस मीटिंग से पहले ही मंत्री बाजवा के घर सिद्धू गुट के विधायक और मंत्री इकठ्ठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *