पालम विहार में ढाई एकड़ में काटी अवैध कॉलोनी,सरकार को लगाया जा रहा लाखों रुपए का चुना

पंजाब

जालंधर(राजिंदर कुमार): नकोदर में पालम विहार में ढाई एकड़ में काटी जा रही अवैध कालोनी का काम बंद करवाने के लिए पुडा विभाग ने कालोनाईजर को पापरा एकट के तहत नोटिस जारी कर दिया है।

उक्त कालोनाईजर ने यहां ढ़ाई एकड़ एग्रीकलचर लैंड खरीदी जहां अब प्लाट काटे जा रहे हैं। कालोनाईजर ने ग्राहकों के यह कहकर प्लाट बेचे कि यह कालोनी सरकार द्वारा मंजूरशुदा है मगर हकीकत में इस कालोनी को नगर कौंसिल की ओर से कोई मंजूरी नहीं ली गई। कालोनाईजर ने चालाकी से यहां प्लाटों की आनलाईन NOC अपलाई की मगर यहां न तो सडक़ें काटने की मंजूरी मिली है ओर न ही सीवरेज पानी की पाईप को मेन पाईप से साथ जोड दी है।

जानकारी देते हुए जसपाल जस्सा ने बताया कि कई बार ईओ लेकर डीसी को कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायतें की जा चुकी हैं, मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । जसपाल जस्सा मोहल्ला गुरु नानकपुरा नकोदर ने यह भी बताया कि कुछ देर पहले उसके किसी मित्र ने उक्तकॉलोनी में प्लाट देखा था जिसके बाद कॉलोनाइजर ने उक्त कॉलोनी को बकायदा अवैध बताते हुए सरकार से अप्रूव्ड तथा इंटरलॉकिंग नक्शा पास कॉलोनी बताया था ।

जस्सा की मानें तो जब उनके दोस्त ने बातचीत कर उक्त कॉलोनी के बारे में जांच – पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह कॉलोनी अवैध है इसमें न तो इंटरलॉकिंग है और न ही सीवरेज लाइन पास है , न ही पार्किंग और स्कूल के लिए जगह छोड़ी गई है इतना ही नहीं इस कॉलोनी का नक्शा भी पास नहीं है। जिसके बाद वह कॉलोनाइजरों से मिले और अपने पैसे वापिस मांगे मगर उक्त लोग पैसे देने की बजाए उन्हें धमकियां देने लगे जिससे तंग आकर इस मामले की शिकायत नगर निगम के ई.ओ. को दी गई ।

जस्सा के मुताबिक वहां करीब डेढ़ महीने तक चक्कर काटने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो थक हार कर वे एसडीओ दफ्तर पहुंचे और उन्हें शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *