
जलंधर (पंजाब न्यूज पुआइंट)- जेडीए के अधीन पड़ते भोगपुर के समीप पेंदे गाँव चाहरके में एक कलोनाईज़र की तरफ से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा कर नाजायज कालोनी कटरी जा रही है।ज़िक्रयोग्य है कि उक्त नाजायज कालोनी जो कि दो खेतों के लगभग कटरी जा रही है। इस कालोनी में न तो बिजली की सुविधा है और न ही सिवरेज की व्यवस्था रखी गई है। उक्त कालोनी की तेज़ी के साथ उसारी की जा रही है। इस कालोनी बारे बातचीत करते हुए आर टी आई एक्टिविस्ट बिट्टू वर्मा ने बताया कि पुड्डा के बड़े आधिकारियों की मिलीभुगत के साथ उक्त कालोनी की नाजायज उसारी की जा रही है और सरकार को मोटा चूना लगाया जा रहा है। उन बताया कालोनी के मालिक का दफ़्तर जालंधर के टांडा रोड पर स्थित है उक्त व्यक्ति पहले भी कई नाजायज कलोनियें काट कर सरकार को चूना लगा उठवा है।उन कहा कि वह जल्द ही पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब के चीफ़ सैक्ट्री समेत स्थानिक सरकारें मंत्री को सिकायत भेजेंगे। उन पंजाब सरकार से माँग की कि colonizer ख़िलाफ़ (अमैंडमैंट) आफ की पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रापरटी रैगूलेशन एक्ट 1995 (संशोधन एक्ट 2014) की धारा 3, 5, 8, 9, 14 (2), 15, 18, 21, और 36 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कलोनाईज़र ख़िलाफ़ की जाये।

