शहीदे आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा राष्ट्रभक्तों का जनसमूह

अन्य खबर

जालन्धर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से प्रदेश अध्य्क्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भारत के महान सपुत शहीदे आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित पी एस गार्डन होशियारपुर रोड पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस से नवदीप जी,इंडिया आयल के टर्मिनल इंचार्ज राजेश गुप्ता,भानु जी,रवि बाली,संजीव शर्मा द्वारा भारत माता एवं भगत सिंह जी के चित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल, ब्लिस पब्लिक स्कूल,गवर्मेंट एलिमेंट्री स्कूल किशनपुरा, गुरु तेग बहादुर पुब्लिक स्कूल,के बच्चों द्वारा देश भक्ति के आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।


इस अवसर आरएसएस से विभाग प्रचारक नवदीप जी ने आए हुए सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए भगतसिंह जी के जीवन के बारे में विस्तार में बताया।उन्होंने कहा कि भगत सिंह अगर भगत सिंह जी के बारे में जानना है तो करतार सिंह सराभा की जीवनी पढ़नी चाहिए क्योंकि भगत सिंह करतार सिंह सराभा को अपना आदर्श मानने थे।

उन्होंने कहा हम सभी को अपने अधिकारों के साथ साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य भी याद रखने चाहिए।उन्होंने कहा जिस नाम के आगे राष्ट्र लगा है हम सब को उसका सन्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की नशा,भ्रष्टाचार संसार में कैंसर से भी बड़ा रोग है।हम सब को एक साथ मिलकर इससे छुटकारा पाना होगा।शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिलाने वालों के वंशो को देश का नौजवान कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि उनको फांसी उस समय के कुछ नेताओं की सहमति से उनके राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए दी गई है और कहा कि शहीदों के त्याग तपस्या की बदौलत हिंदोस्तान को आजादी मिली है।किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब क्रांतिकारी वीरों की धरती है जहा स्वार्थी नेताओं की बदौलत पंजाब को जवानी नशा खोरी की दलदल में फस चुकी है और कहा की पंजाब को नशा मुक्त और भारष्टाचार मुक्त राजनीति करने वाले नही राष्ट्रनीति पर चलने वाले ही कर सकते है और कहा कि
भगत सिंह जी के मन में 12 वर्ष की आयु में हुई जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उन्हें झकजोर दिया था और देश को आज़ाद करवाने की अलख जगाई थी
इस अवसर पर विनीत शर्मा ने कहा कि किशनलाल शर्मा समय समय पर बच्चों के लिए देश भगती के कार्यक्रम आयोजित करते रहती है।उन्होंने कहा आज  उन्होंने इस मोके पर ,नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने का संकल्प जो सभी को दिलवाया है वह बहुत ही अच्छा कदम है।.भगत सिंह जी जैसे क्रन्तिकारी विरो ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता को आज़ाद करवाया भगत सिंह जी के सपनों का भारत नरेंद्र मोदी जी बना रहे है


      इस अवसर पर  अज़मेर सिंह बादल,प्रशान्त गंभीर, परमजीत सिंह,देवकीनंदन ठुकराल, गुरप्रीत सिंह रिंकू,जसबीर बग्गा, फैन भगत सिंह क्लब के सदस्य,सरवन कुमार शर्मा,बाबा दविंदर कलेर,रोहित कौंडल,चंदन भनोट, हरप्रीत सिंह बेदी,अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *