
जालंधर (Punjab News point ); जालंधर में देर रात 11 बजे के करीब कवरेज करने गए पत्रकारों पर धड़ा सट्टा व जुआ चलाने वाले माफिया द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई।
आपको बता दें कि देर रात पत्रकारों को सूचना मिली कि फगवाड़ा गेट निकट मोनू नामक व्यक्ति एक दुकान के अंदर बड़े स्तर पर जुआ चलवा रहा है। वही मौके पर जब पत्रकारो ने जाकर दुकान की कवरेज शुरु की तो लाटरी स्टाल चालक ने अपने साथियों सहित पत्रकारों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया व बंधक बनाने की कोशिश तक की । जिस मोबाइल मे कवरेज की वीडियो बनाई थी वो भी छीनकर तोड दिया l
गौर रहे की पुलिस प्रशासन बड़े बड़े दावे करती है कि जालंधर में कोई भी लॉटरी का गोरख धंधा नहीं चल रहा लेकिन फगवाड़ा गेट मे अभी भी सरेआम धड़ा सट्टा का कारोबार किया जा रहा है ।

