2018 की नीति की आड़ में दौलतपुर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी,पुडा के कुछ अधिकारी भी शामिल

अन्य खबर

जालंधर: जालंधर विकास प्राधिकरण के तहत दौलतपुर के समीप किशनगढ़ चौक पर एक कालोनाइजर द्वारा 2018 की पॉलिसी की आड़ में चालाकी से अवैध कॉलोनी बना ली गई है. सूत्रों का कहना है कि इस घोटाले में पुडा के कुछ अधिकारी भी शामिल है

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2014 में किशनगढ़ थाना (दौलतपुर) में एक व्यक्ति द्वारा राधे राधे नाम की मंडी को पुड्डा में लगाया गया था, 2018 में कृषि योग्य भूमि को दुकानों से अटैच कर कॉलोनी का रूप दे दिया गया था, उस समय दुकानों के पीछे की जगह का उपयोग कृषि के लिए किया जाता था। उक्त कॉलोनी में निर्माण कार्य काफी समय से रुका हुआ था। अब पता चला है कि पिछले मालिक ने इस जमीन को ट्रांसफर कर दिया है और अब नया मालिक तेजी से इस कॉलोनी का निर्माण कर रहा है. पुड्डा के अधिकारी इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उन तक सामान पहुंच चुका है.

सूत्रों का कहना है कि कॉलोनाइजर द्वारा एक मरला का रेट साढ़े चार लाख रुपए प्रति मरला निर्धारित किया गया है। कॉलोनाइजर ग्राहकों को पूरा आश्वासन दे रहा है कि हमारी कॉलोनी चलने लायक है और उसमें आपको हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में पुड्डा के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *