धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ करने वाले पंजाब के हितैषी नहीं हो सकते : रोबिन सांपला

अन्य खबर

जालंधर : श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता रोबिन सांपला ने प्रवासियों के कई जगह खोखे मैसेज सामान निकाल कर जलाने वालों और धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ कर आगजनी करने वालों पर बुरी तरह से बरसते हुए कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे न तो पंजाब के हितैषी हैं और न ही पंथ के हितैषी हैं।


उन्होंने कहा कि गुरुओं की लाडली फौज कभी भी किसी का कारोबार और धार्मिक स्थान पर तोड़फोड़ नहीं कर सकती। रोबिन सांपला ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ पंजाब का माहौल खराब करने की एक साजिश है जिसका नुकसान पंजाब और पंजाबियों का ही होगा । रोबिन सांपला ने कहा कि यह सिर्फ पंजाब का माहौल करने की एक बहुत बड़ी साजिश है जिसे बेनकाब करने में पंजाब सरकार फेल साबित हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके पंजाब का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


रोबिन सांपला ने कहा कि जो लोग गरीबों को इस तरह से उजाड़ रहे हैं और धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। वे पंजाब के निवासी नहीं हो सकते। निश्चित तौर पर वे कहीं बाहर से आए हैं और उनका मकसद पंजाब में शांति और भाईचारे को खत्म करना है। रोबिन सापला ने कहा कि गुरुओं ने ऐसी शिक्षा कभी नहीं दी है कि धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करो और दिन रात मेहनत करके रोजी रोटी का जुगाड़ करने वालों के सामान को ही जला दो उन्होंने कहा कि यह गरीब दुकानदार सुबह उधर से माल खरीदते हैं और शाम को सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं और अपने परिवार को पालते हैं।

ऐसे मेहनतकश लोगों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार असहनीय है। पंजाब सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है अपराधियों और ऐसे हुड़दंगियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। यदि सरकार इनको कंट्रोल नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है । ऐसी सरकार को भंग कर देना चाहिए और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *