हिमाचल के रोहड़ू में ट्रक हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 घायल

Accident Social media घटना देश हादसा

Punjab news point : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं. घायलों में 3 को स्थानीय अस्पताल और दो को शिमला के आईजीएमसी  अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी रोहड़ू की यह घटना है. चिडग़ांव से पांच किलोमीटर आगे यह हादसा पेश आया है. यहां पर मजदूरों को लेकर जा रहा टिप्पर खाई में गिर गया, जिससे तीन मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि चिड़गांव के पास एक साइट पर काम चल रहा है. ट्रक के जरिये मलबे की ढुलाई का काम चल रहा है. ऐसे में जब ये सभी मजदूर यहीं काम करते हैं. शाम को काम से लौटने के बाद घर जा रहे थे कि इनका ट्रक खाई में गिर गया औऱ 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, रोहड़ू पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हादसा रविवार शाम चिड़गांव के खशधार में हुआ. मृतक और घायल लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले मजूदर हैं. ये सभी नेपाली मूल के हैं. मृतकों की शिनाख्त जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) के रूप में हुई है. इनमें जय बहादुर और दिल बहादुर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई, जबकि चालक दिनेश बहादुर ने अस्पताल में दम तोड़ा है. ये सभी काम निपटाकर टिप्पर सवार होकर अपने निवास स्थानों को जा रहे थे.

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हादसे को लेकर चिड़गांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *