Punjab news point : खालड़ा सेक्टर के अंतर्गत बी.एस.एफ. सीमा चौकी राजोके के क्षेत्र में बी.एस.एफ. खबर है कि जवानों ने एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुहम्मद नमन पुत्र मुहम्मद फर्रूख गांव लिल थाना मुस्तफाबाद जिला कसूर पाकिस्तान के रूप में हुई है।
