पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने ड्रैगन को द‍िखाई औकात…असली मैप शेयर कर कही ये बात

Social media दिल्ली दुनिया देश राजनितिक

Punjab news point : भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष मनोज नरवणे (Ex-Army chief Manoj Naravane) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चीन का एक नक्शा साझा कर कटाक्ष किया है. उन्होंने नक्शा शेयर करते हुए कहा क‍ि आखिरकार किसी को चीन (China Map) का नक्शा मिल गया जैसा कि वह वास्तव में है. इस बहुरंगी मानचित्र में चीन ने तिब्बत समेत कई क्षेत्रों को ‘अवैध कब्जे वाले’ क्षेत्रों के रूप में सीमांकित कर अलग करके दिखाया है. उन्होंने लिखा क‍ि यह चीन का असली मैप है. चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के लिए कुख्यात है.

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक नक्शे में ताइवान, हांगकांग, तिब्बत, यूनान जैसे अन्य चीन की सीमा से लगे हुए देशों को चीन के कब्जे के तौर पर दिखाया गया है. उन्होंने ऐसे समय पर यह नक्शा शेयर किया है, जब चीन के नए नक्शे को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. चीन ने 28 अगस्त को देश का नया मैप जारी किया और उसमें ताइवान, अक्साइ चिन और भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया. भारत ने इसका कड़ा विरोध किया है.

इस बीच देखा जाए तो नक्शे में हांगकांग (CoHK), तिब्बत (CoT), दक्षिण मंगोलिया (CoSM) और यूनान (CoT), पूर्वी तुर्कमेनिस्तान (CoET) और मनचुरिया (CoM) देशों को चीन के कब्जे वाले देशों के तौर पर दिखाया गया है. Co का मतलब चाइना ऑक्यूपाइड है. वहीं, ताइवान को रिपब्लिक ऑफ चाइना ताइवान के तौर पर पेश किया गया. चीन हमेशा से इन सभी देशों पर अपना दावा करता रहा है. वहीं, भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अक्साई चिन पर भी उसने दावा पेश किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *