आत्मघाती विस्फोट से दहला PAK, मस्जिद के पास धमाके में 52 की मौत, अन्य 130 घायल

Breaking news अन्य खबर दुनिया देश

Punjab news point : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 52 लगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए. ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ. स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों से यह जानकारी सामने आई है. जियो समाचार की खबर के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद मिलाद उन नबी मनाया जाता है.

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट ‘आतंकवादी तत्वों’ द्वारा किया गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस में हिस्सा लेने आए निर्दोष लोगों पर हमला बहुत ही जघन्य कृत्य है.’ इस बीच, बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने एक्स पर पोस्ट किया कि मृतकों की संख्या बढ़ रही है. दुश्मन विदेशी सरपरस्ती में बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को नष्ट करना चाहता है. यह विस्फोट असहनीय है.’

मुस्तांग के सहायक आयुक्त अट्टा उल मुनीम ने बताया कि मदीना मस्जिद के समीप हुआ विस्फोट बहुत शक्तिशाली प्रतीत होता है. डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए. थानाध्यक्ष जावेद लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. प्रशासन ने बताया, ‘कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है.’ विस्फोट में मारे गए लोगों में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *