मूसेवाला मर्डर केस में प्रोडक्शन-वारंट पर लाया गया सचिन बिश्नोई

Mansa अपराधिक दुनिया पंजाब

Punjab news point : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अलग-अलग एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। इस बीच हत्या के मास्टर माइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को मानसा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बता दें कि सचिन बिश्नोई को एजेसियों द्वारा विदेशी धरती से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को सुबह सिविल अस्पताल में मेडिकल सचिन का मेडिकल करवाया गया। जिसके बाद उसे मानसा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को सचिन का 6 अक्टूबर तक का रिमांड ग्रांट किया है।

सिद्धू की हत्या के बाद आरोपी सचिन देश से साल 2022 में फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसकी तलाश में एनआईए, दिल्ली स्पेशन सेल और पंजाब पुलिस की टीमें लगी हुई थी। मगर उसकी गिरफ्तारी भारत से नहीं हुई। जब अजरबैजान से सचिन को गिरफ्तार किया गया तो उसे भारत लाकर एनआईए ने सबसे पहले रिमांड पर लिया था।

बता दें कि सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता भी लगातार अपने बेटे के इंसाफ के लिए आवाज उठा रहे हैं। इस मामले में बड़ी बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया व अन्य आरोपियों को हर बार अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाता है। सिद्धू मूसे वाला के पिता लगातार उन्हें फिजिकल तौर पर पेश करने की मांग कर रहे हैं।

गैंगस्टर सचिन का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा था। इसकी जानकारी एजेंसियों को तब हुई, जब पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *