राजस्थान से बड़ा अफीम तस्कर गिरफ्तार

Social media अन्य खबर अपराधिक दिल्ली

Punjab news point : मणिपुर से विशेष अफीम लाकर बेचने वाले सबसे बड़े नशा तस्कर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के सरदारगढ़ से गिरफ्तार किया है। हालांकि मंगलवार को मीडिया के एक हिस्से में चर्चा चल रही थी कि उक्त आरोपी को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन दिल्ली से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उक्त आरोपी को राजस्थान के सरदारगढ़ से ही गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कंवलदीप सिंह मणिपुर का रहने वाला है। मौजूदा समय में वो लुधियाना में रहता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लंबे समय से अफीम तस्कर कंवलदीप की तलाश थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी मणिपुर से खास किस्म की अफीम लाकर पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बेचता है।

सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2018 में बठिंडा सीआईए-2 पुलिस के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने भी उक्त आरोपी कंवलदीप सिंह को 24 किलो अफीम समेत रामपुरा से गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ समय बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था लेकिन उस समय आरोपी ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे।

आरोपी ने बताया था कि उसके पास दो डस्टन कार हैं। दोनों कारों में बॉक्स बना रखा है। इनमें वो मणिपुर से अफीम छिपाकर लाता है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वो हर माह के पहले 15 दिन में एक डस्टन कार में बने विशेष बाक्स में 30 किलो अफीम छिपाकर लाता था और माह के दूसरे पखवाड़े में दूसरी कार में मणिपुर से 30 किलो अफीम लाता था। इस तरह आरोपी हर माह 60 किलो अफीम अपनी डस्टन कारों में छिपाकर मणिपुर से लाता था। आरोपी लुधियाना में अपने ठिकाने पर पहुंच कर अफीम को बेचता था। जब बठिंडा पुलिस ने 24 किलो अफीम समेत पकड़ा था तो उसने बताया था कि वो छह किलो अफीम पहले ही बेच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *