10 कारोबारियों को पटाखे लगाने का मिला लाइसेंस, ADC की मौजूदगी में निकाले गए ड्रा

Amritsar पंजाब

Punjab news point : दिवाली के मौके पर पटाखों की दुकानें सजाने के लिए वीरवार शाम को जिला प्रबंधकीय परिसर में एडीसी हरप्रीत सिंह की मौजूदगी में पटाखा विक्रेताओं के ड्रा निकाले गए। इस मौके पर एसडीएम अरविंदरपाल सिंह, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा, विशाल वधावन के अलावा बड़ी संख्या में पटाखा व्यापारी मौजूद थे।

व्यापारी उम्मीद लगा रहे थे कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से ज्यादा ड्रा निकाला जाएंगे ताकि जो पटाखा कारोबारी कई सालों से इस व्यापार से जुड़े हुए हैं। वह भी दिवाली पर अपनी दुकान लगा पाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और ड्रा द्वारा दस ही पर्चियां निकाली गईं।

एडीसी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पटाखा व्यापारियों से 1292 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10 ड्रा निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार केवल 10 ड्रा ही निकाले जाने थे। केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे।

पटाखों की बिक्री की अनुमति केवल सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक होगी और केवल वे व्यापारी ही पटाखे बेच सकेंगे जिनकी सूची तैयार हो चुकी है। हरप्रीत सिंह ने पटाखा व्यापारियों से पटाखे बेचने वाले स्थानों पर पूरी सावधानी बरतने व पटाखा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों और नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखे बेचने वाले स्थानों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है।केवल लाइसेंसधारकों को ही पटाखे बेचने की अनुमति होगी और बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *