राम मंद‍िर का चप्‍पा-चप्‍पा होगा सेफ, जानें

Religion देश

Punjab news point : पवित्र राम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि CISF ने यूपी सरकार को अहम सुझाव दिए हैं, जिनके आधार पर राम मंदिर सुरक्षा प्‍लान का अभेद्य कवच तैयार किया गया है. न्यूज़ 18 इंडिया के पास राम मंदिर सुरक्षा प्‍लान के लिए दिए गए सुझावों की बड़ी जानकारी है.

इसके लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव सीआईएसएफ टेक विंग ने यूपी सरकार को दिए हैं. सुरक्षा प्‍लान के इन सुझावों में प्रमुख हैं, मल्टी लेयर सिक्‍योरिटी, फ्रिस्किंग,चेकिंग में आधुनिकतम उपकरणों का इस्तेमाल और मंदिर सुरक्षा तंत्र का अपना बॉम्‍ब डिस्पोजल स्क्वाड, डाग स्क्वाड.

इसके अलावा राम मंदिर परिसर में किस जगह कितनी भीड़ होने का अनुमान है, अलग-अलग एजेंसियों ने इसका भी गहन आंकलन किया है. इसके बाद राम मंदिर सुरक्षा प्‍लान के लिए सीआईएसएफ ने अपने अहम सुझाव दिए हैं.

सीआईएसएफ के इन्हीं सुझाव के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर यूपी सरकार, यूपी पुलिस स्पेशल सिक्‍योरिटी फोर्स मंदिर का फुल प्रूफ सुरक्षा प्‍लान तैयार कर रही है.

सुरक्षा प्‍लान के सुझाव को तैयार करने में दो महीने का वक्त लगा, जिस दौरान सीआईएसएफ और उत्तर प्रदेश सरकार के कई दौर की बैठकें हुईं. ग्रीन एरिया यानि खुली जगह और कम भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते राम मंदिर परिसर सुरक्षा प्‍लान का सुझाव उसी के मुताबिक यूपी सरकार को दिया गया.

दरअसल सीआईएसएफ टेक ब्रांच ट्रेंड एक्सपर्ट का ग्रुप है..जो संवेदनशील परिसरों की सुरक्षा के लिए अपनी कंसल्टेंसी देता है. नियमों के मुताबिक संबंधित एजेंसी सीआईएसएफ को चिट्ठी देती है.. गृह मंत्रालय से अप्रूवल के बाद कंसल्टेंसी की ये प्रक्रिया शुरू होती है. राम मंदिर सुरक्षा प्‍लान के लिए इन सुरक्षा सुझावों को इसी प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया.

-सबसे पहले राम मंदिर पर खतरों का आंकलन किया गया, ये प्रक्रिया थी रिस्क एनालिसिस.

-उसके बाद उन जगहों को चिन्हित किया गया, जहां खतरा है.. यानि किन-किन जगहों से खतरा है.

-पवित्र राम जन्म मंदिर की गरिमा के अनुरूप और श्रद्धालुओं के भाव, आस्था और उनकी सुविधा के अनुरूप ही तैयार किया राम मंदिर सुरक्षा प्‍लान का सुझाव

-अनहोनी की सूरत में उस वक्त राम मंदिर में कितने लोग मौजूद होंगे, इसका सटीक आंकलन किया गया है.. यानि एट ए टाइम कितने लोग हैं.. उसके हिसाब से रिस्क कैलकुलेट किया गया, मेट्रिक के हिसाब से उसे कैलकुलेट किया गया..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *