भारत से पूरी दुनिया को उम्मीद, ऐसे ही नहीं हुआ ये सबः पीएम नरेंद्र मोदी

देश राजनितिक

Punjab news point : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया. इन्फिनिटी फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत ग्लोबल साउथ को नेतृत्व देने के लिए मजबूत स्थिति में है. कुछ हफ्ते पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा था कि भारत में लालफीताशाही कम हुई है और निवेश के लिए बेहतर माहौल है.’पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत आज विश्व के Fastest Growing FinTech Markets में से एक है. FinTech में भारत की ताकत GIFT IFSC के विजन से जुड़ी हुई हैं, जिसके कारण ये स्थान FinTech का एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.’ पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है- क्लाइमेट चेंज. विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के कारण भारत भी इन चिंताओं को कम नहीं आंकता है, इसको लेकर हम सचेत हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की ग्रोथ स्टोरी ने दुनिया को दिखाया है कि जब पॉलिसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जब गुड गवर्नेंस के लिए पूरी ताकत लगाई जाए, जब देश और देशवासियों का हित ही आर्थिक नीतियों का आधार हो, तो क्या नतीजे मिलते हैं, भारतीय व्यवस्था ने इस fiscal year के 6 महीने में ही 7.7% की दर से प्रगति की है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *