हरियाणा में कबूतरबाजों पर SIT का शिकंजा, अब तक 662 गिरफ्तार

Haryana अपराधिक

Punjab news point : हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. प्रदेश के करीब 1008 लोगों के कबूतरबाजों में 252 करोड़ रुपए फंसे हैं. जिसको लेकर हरियाणा में दलालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. एसआईटी ने अब तक 662 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 65 ट्रैवल एजेंसियां के सदस्य भी शामिल हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से 4.75 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं. बाकि की राशि को रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसके अलावा विदेशों में बैठे दलालों के पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके. 30 दलालों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को एसआईटी के तथ्य मीडिया के सामने रखे. एसआईटी प्रमुख आईजी सिबास कविराज की तरफ से बताया गया कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 8 लाख रुपए से 60 लाख रुपए तक की धोखाधड़ी की गई. एसआईटी की तरफ से लोगों से बार-बार धोखा करने वाले 80 लोगों की हिस्ट्री खोली. एसआईटी की जांच में सामने आया कि राज्य के लोगों को लैटिन अमेरिकी देशों, यूके और यूएसए में डोंकी के माध्यम से भेजा जाता है वहां जाकर लोग फंस जाते हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कबूतरबाजों पर नकेल कसने के लिए आईपीएस भारती अरोड़ा के नेतृत्व में 2 जून 2020 को एक एसआईटी का गठन किया था. इस एसआईटी टीम ने 30 नंवबर 2021 तक 486 केस दर्ज करते हुए 593 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया. इसके बाद गृह मंत्री ने 17 अप्रैल 2023 आईजी सिबास कविराज की अध्यक्षता में एक और एसआईटी टीम का गठन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *