National : चीन मार्केट में बेच रहा मौत का मांझा

अन्य खबर अपराधिक

Punjab news point : दुनिया में हर देश की कोशिश होती है कि वो अपने देश के बने प्रोडक्ट्स को आसानी से दूसरे देशों में सप्लाई कर सके. इससे सामने वाले देश की इकोनॉमी पर काफी असर पड़ता है. भारत के मार्केट में अगर किसी और देश के प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा बिकते हैं तो वो है चीन की. चीन को इस बात की समझ है कि भारत के लोग सस्ती चीजों के प्रति जल्दी अट्रैक्ट होते हैं. इस वजह से चीन सस्ती चीजें बनाकर भारत के मार्केट में बेचता है. भले ही चीन का बनाया सामान जल्दी खराब हो जाता है, इसके बाद भी भारतीय इन्हें खरीदने से बाज नहीं आते. राजस्थान के सिरोही में इन दिनों मकर संक्रांति का बाजार सजा हुआ है. इस पर्व में पतंग उड़ाने का रिवाज है. इसे लेकर चीन ने मार्केट में मांझा उतारा है. चाइनीज मांझे काफी मजबूत होते हैं. लेकिन इसके साथ ही काफी खतरनाक भी होते हैं. अभी तक चाइनीज मांझे की वजह से कई पक्षियों की जान जा चुकी है और कई लोगों के हाथ और गर्दन कटने की खबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *