22 जनवरी को अयोध्या की तरह सजाएंगे 3 स्टार पैराडाइज कॉलोनी को : प्रशांत गंभीर 

Religion जालंधर

Punjab news point : वार्ड नंबर 4 में आते 3 पैराडाइज कॉलोनी निवासियों में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से लाए गए कलश से अक्षत प्रसाद स्वरूप एवं निमंत्रण पत्र देने के लिए शिव मंदिर में युवा, महिलाएं बच्चे हाथों में भगवा ध्वज के साथ पहुंचे।ढोल-नगारे बजाते हुए जय श्री राम राम लला हम आएंगे दर्शन करके जाएंगे के जयकारों के साथ 3 सटार कालोनी वासियों को घर-घर में जाने का निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर मोहल्ला वासियों ने श्री राम भक्तों का फूलों से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रशांत गंभीर ने कहा कि अयोध्या से 22 जनवरी को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तथा राम भक्तों में भारी उत्साह है।22 जनवरी को महान दीपावली मनाने के लिए राम भक्तों में भारी सत्साह है क्योंकि प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे तो भारतवासी हजारों साल से दीपावली का त्यौहार मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासी 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं ताकि शहर तथा 3 स्टार कालोनी को अयोध्या की तरह सजाएंगे।

इस अवसर पर 3 स्टार पैराडाइज कालोनी के नगर प्रमुख हरीश वशिष्ठ, रमेश जी, रितेश शर्मा ने कहा की 3 स्टार पैराडाइज कॉलोनी तथा आसपास रहने वाले निवासियों को वे घर-घर जाकर श्रीराम जी का निमंत्रण देंगे। 3 स्टार पैराडाइज में दीपमाला करने के साथ पटाखे चलाएंगे। एकता वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रमन कुमार ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का निर्माण देख रहे हैं। इस मौके पर , प्रहलाद सिंह , संजीव वर्मा, किशन मुरारी, भुपिंद्र सिंह, पंडित गुलवीर सिंह, लक्ष्मन दास शर्मा, सोढ़ी गिल, संजीव वर्मा, मोहित शर्मा, चरनजीत सिंह,अमोल गुप्ता, भुपेश कालड़ा, रमनदीप सिंह, नीरज कुमार, सतीश कुमार, पवन कुमार, सुनील , राहुल मेंहरा, नाच गाकर कलश यात्रा निकालते प्रशांत गंभीर , रमन कुमार, संजीव वर्मा, किशन मुरारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *