ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान, लिस्ट में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का जलवा

अन्य खबर

Punjab news  point : फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर (Oscar nominations 2024) के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। ऑस्कर की इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्म नॉमिनेट हुई है, उनके नाम सामने आ गए हैं। इस बार के नॉमिनेशन में किसी इंडियन फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। अब आपको बताते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम सामने आया है।

हॉलीवुड फिल्मों में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ग्रेटा गेरविग की बार्बी का दबदबा देखने को मिल रहा साथ ही मार्टिन स्कोर्सेसे की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून को भी इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। बता दें, ओपेनहाइमर 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है, वहीं बार्बी को 8 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। ओपेनहाइमर के बाद पुअर थिंग्स का भी जलवा बरकरार है, पुअर थिंग्स 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है।

बेस्ट सपोर्टिंग रोल में है कौन सा एक्टर?

साथ ही एमिली ब्लंट को ओपनहाइमर के लिए और डेनियल ब्रूक्स को द कलर पर्पल के बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है।

बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में एम्मा स्टोन

बेस्ट एक्ट्रेस की अगर बात करें तो न्याद फिल्म के लिए एनेट बेनिंग और किलर ऑफ द फ्लावर मून के लिए लिली ग्लैडस्टोन, उस्ताद के लिए केरी मुलिगन और पुअर थिंग्स के लिए एम्मा स्टोन को नॉमिनेट किया गया है।

कहां देख सकते हैं लाइव नॉमिनेशन? 

आप इसके नॉमिनेशन का लाइव टेलिकास्ट ऑस्कर डॉट कॉम (Oscar.com) ऑस्कर डॉट ओआरजी(Oscar.0rg) और एकेडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *