‘ये 5 साल रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के नाम रहे’ : पीएम मोदी

देश राजनितिक

Punjab news point : पीए मोदी बोले, “हमने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए. मुझे पक्का विश्वास है उसके कारण जो लोग ऐसी समस्या से जुझते हैं, उनको एक बल मिला है. भारत को पूर्ण रूप से आतंकवाद से मुक्ति का एक अहसास हो रहा है और वो सपना भी पूर्ण होकर रहेगा.”

पीएम बोले, “17 वीं लोकसभा के माध्यम से कई काम पूरे हुए. अनेक पीढियों ने एक संविधान इसके लिए सपना देख था, लेकिन हर पल संविधान में वो दरार दिखाई देती थी. इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप का प्रगतिकरण हुआ. जम्मू कश्मीर के लोगों को न्याय से वंचित रखा गया था. आज उन्हें भी न्यााय मिल रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं माननीय सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा, तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया.”

कोविड के चुनौतीपूर्ण समय को याद करते हुए पीएम मोदी बोले, “मैं संसद सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने जरूरत के समय बिना सोचे-समझे अपने विशेषाधिकार छोड़ने का फैसला किया. भारत के नागरिकों को प्रेरित करने के लिए माननीय सदस्यों ने अपने-अपने वेतन और भत्ते में 30 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *