PM मोदी के मंच से मिला इशारा, अभी बना रहेगा BJP-JJP का गठबंधन!

दुनिया देश राजनितिक

Punjab news point ; हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को हुई पीएम मोदी की रैली कई मायनों में अहम मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई इस रैली को जहां एक तरफ हरियाणा से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ से इस रैली से हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन बना रहने के भी संकेत मिले है. दरअसल, जननायक जनता पार्टी के नेता व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी शुक्रवार को पीएम मोदी की रैली में मंच पर बैठे दिखाई दिए. मानों बीजेपी की तरफ से जेजेपी गठबंधन से मजबूती के संकेत दिए गए हो.

पीएम मोदी की रैली में पहुंचे चौटाला
एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के मंच पर पहले 5 कुर्सियां लगाने की तैयारी थी. लेकिन जनसभा से ठीक पहले योजना बनी कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिन्हें उचाना जाना था वो रेवाड़ी जनसभा में आने वाले है. इसके बाद पीएम मोदी के दोनों तरफ 4-4 कुर्सियां लगाई गई. मंच पर पीएम मोदी के एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उनके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी और महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह बैठे दिखाई दिए. वहीं पीएम मोदी के दूसरी तरफ मंच पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लेब देव बैठे दिखाई दिए. दुष्यंत चौटाला के पीएम मोदी की रैली में पहुंचने को लेकर अब चर्चाएं हो रही है कि उनका गठबंधन बना रहने वाला है.

गठबंधन टूटने की सुगबुगाहटों पर लगी रोक
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हरियाणा में विधानसभा के चुनाव भी होने है. बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. जिसको लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए है अगर दोनों पार्टियों का गठबंधन है तो चुनाव प्रचार अलग-अलग क्यों? वहीं रेवाड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के मंच पर जेजेपी का दिखाई देना एनडीए गठबंधन की मजबूती का संकेत माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *