Paytm के बाद अब इस कंपनी पर RBI का बड़ा एक्शन

Social media

Punjab news point : पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, आरबीआई ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक ने आईआईएफएल को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, आरबीआई ने एक बयान में कहा कि आईआईएफएल फाइनेंस अपने मौजूदा गोल्ड कारोबार को जारी रख सकता है.केंद्रीय बैंक ने कंपनी की गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए यह फैसला किया है. आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने यह कार्रवाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45 एल (1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए की है.

आरबीआई के मुताबिक, 31 मार्च, 2023 तक आईआईएफएल की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया था. आईआईएफएल फाइनेंस के लोन टू वैल्यू रेश्यो (LTV) में गड़बड़ियां पाई गई हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि रेगुलेटरी उल्लंघन होने के अलावा, ये गतिविधियां ग्राहकों के हितों को भी प्रभावित करती हैं. केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा और इसके बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *