चैत्र नवरात्रि 2024 में कब शुरू होगी

Religion Social media

Punjab news point : धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा भक्तों के बीच धरती पर निवास करती हैं. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है.

इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है, राम नवमी पर इसका समापन होगा. इस बार चैत्र नवरात्रि पर माता घोड़े पर सवार होकर आएंगे. देवी के इस वाहन का क्या संकेत है, साल 2024 में चैत्र नवरात्रि  8 या 9 की होगी आइए जानते हैं.

पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा.

  • घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06.02 – सुबह 10.16 (अवधि- 4 घंटे 14 मिनट)
  • कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.57 – दोपहर 12.48 (51 मिनट)

चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन ?  (8 or 9 Days Chaitra navratri vrat)

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 और समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा. ऐसे में चैत्र नवरात्रि  पूरे 9 दिन मनाए जाएंगे. इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का घटना अशुभ माना जाता है.

चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर आएंगी माता

माता रानी के वाहन को शुभ-अशुभ फल का सूचक माना गया है. इसका प्रकृति से लेकर मानव जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस बार चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर हो रहा है. घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है, ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है. सत्ता में परिवर्तन होता है.

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां (Chaitra Navratri 2024 Tithi)

  • पहला दिन – 9 अप्रैल 2024 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा
  • दूसरा दिन – 10 अप्रैल 2024 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  • तीसरा दिन – 11 अप्रैल 2024 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा
  • चौथा दिन – 12 अप्रैल 2024 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा
  • पांचवां दिन – 13 अप्रैल 2024 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा
  • छठा दिन – 14 अप्रैल 2024 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा
  • सांतवां दिन – 15 अप्रैल 2024 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा
  • आठवां दिन – 16 अप्रैल 2024 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा
  • नौवां दिन – 17 अप्रैल 2024 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *