दिल्ली में अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

अपराधिक दिल्ली

Punjab news point : दिल्ली के कई अस्पतालों में एक बार फिर से बम की कॉल की गई है. दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली है. इनमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल में बम होने की कॉल की गई है.दमकल विभाग के मुताबिक सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है. अस्पतालों में बम होने की सूचना मेल के जरिए दी गई है. इसके बाद अस्पतालों ने ये सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है.

इससे पहले दिल्ली में रविवार को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब 11 दिन पहले, एक मई को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिला था, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी.अधिकारियों को जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. अधिकारियों के मुताबिक, जहां स्कूलों को रूस स्थित ई-मेल सेवा से धमकियां मिलीं थीं, वहीं अस्पतालों और दो अन्य प्रतिष्ठानों को रविवार को यूरोप स्थित ई-मेल सेवा कंपनी ‘बीबल डॉट कॉम’ से यह धमकियां मिलीं हैं. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ई-मेल एक अस्पताल को भेजा गया था और उसी सामग्री वाली प्रतियों को अन्य अस्पतालों को भी भेजा गया था. उन्होंने कहा कि साइबर अधिकारी ई-मेल के ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *