AAP के मोहिंदर भगत की जीत, घर में जश्न

जालंधर राजनितिक

Punjab news point : आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव जीत लिया है. आप के मोहिंदर भगत ने 11 राउंड में जीत हासिल कर ली है. उन्हें 46 हजार से ज्यादा वोट मिले. बीजेपी की शीतल अंगुराल दूसरे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं. ग्यारहवें राउंड में आप के महेंद्र भगत को 46064 वोट मिले. कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 14668 और बीजेपी की शीतल अंगुराल को 15393 वोट मिले.

इस मौके पर आप प्रत्याशी मोहिंदरपाल भगत ने न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह सरकार की जीत है. मुख्यमंत्री ने जो विश्वास दिया है, वह जीत है.बता दें कि 12वें राउंड में आप के महिंदर भगत को 50732 वोट मिले हैं. बीजेपी की शीतल अंगुराल दूसरे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *