Punjab news point : जालंधर के अली मोहल्ला में दिन दहाड़े चोरी का मामला सामना आया है। जहां चोर 2 लाख से अधिक की नगदी सहित गहने लेकर चोर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित राकेश शर्मा ने बताया कि वह अपने पिता को दिखाने के लिए सिविल अस्पताल गए थे। इस दौरान उनका बेटा कास्मेटिक की दुकान पर काम के लिए गया हुए था और दंपति सिविल अस्पताल पिता को दिखाने गए थे। वहीं एक घंटा पहले चोर घर में घुसे और घर के ताले तोड़कर घर से नगदी सहित गहने लेकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार ने कहा कि चोर बच्चों की गोलक सहित घर से 2 से ढाई लाख की नगदी और 4 तोले सोना चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि जब वह पिता को दिखाकर अस्पताल से घर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि अलमारी के ताले लगे हुए है, लेकिन चोर ताले लगे अलमारी को तोड़कर फरार हो गए।

