मेजर डा एसीपी नार्थ शीतल सिंह ने संभाला कार्यभार, बोले-इलाके में नशा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जालंधर

Punjab news point, जालंधर (Rajendra Kumar)-पंजाब पुलिस अधिकारियों के हुए तबादलों के बाद नव-नियुक्त अधिकारी एसीपी नार्थ मेजर डा शीतल सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपराधियों को सीधे शब्दों में कड़ी चेतावनी दे डाली। दरअसल, उन्होंने कहा “अपराधी, अपराध के बारे में सोचने से पहले ही छोड़ दें जालंधर”।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की हर समस्या का हल करवाना होगा। लोगों को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से सख्त है और इस पर सख्ती के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह ऐसे लोगों की सूचना दे, ताकि वह साफ व स्वच्छ समाज का निर्माण करने के लिए नशा तस्करों को पकड़ सकें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इलाके में नशा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इलाके को नशामुक्त बनाया जाएगा। उसमें जनता की भूमिका भी अहम रहेगी।
एसीपी शीतल सिंह ने बताया कि वह मुकेरियां के रहने वाले है। उनकी पढ़ाई केंद्र विद्यालय कैंट- 3 नंबर से हुई है। उनके पिता जी बीएसएफ में थे, ज्यादातर वह उनके साथ ही रहे हैं। जालंधर में बतौर एसीपी उनकी पहली तैनाती है। 2010 में गढवासो लुधियाना फोज में थे। वह आर्मी में 2010 से 2016 तक और मेजर रहे साथ 2016 से 2022 तक पंजाब वैटनरी अफ़सर थे। 2022 में पंजाब पुलिस ज्वाइन की थी इस दौरान उनकी फील्ड ट्रेनिंग अमृतसर देहाती, बेसिक ट्रेनिंग फिल्लौर के बाद वह पीएपी जालंधर बटालियन में तैनात थे। एसीपी नार्थ जालंधर में काम करने का मौका मिला है जिसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे। पुलिस थाने में आने वाले लोगों को इंसाफ दिलाना मेरी प्रथम जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *