Punjab news point : ग्वालियर में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई का निधन हो गया है। मंत्री के बड़े भाई देवेन्द तोमर का निधन हुआ। कल गंभीर हालात में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए थे। हालात बिगड़ने पर भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। देवेंद्र तोमर लंग्स इंफेक्शन की बीमारी से लंबे समय से झूझ रहे थे।
